Jaunpur news किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
जौनपुर। आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उक्त गांव निवासी राजेंद्र कुमार की 18 वर्षीय कुमारी रंगीला की बुधवार दिन के लगभग 4 बजे अचानक तबीयत खराब हुई। परिजन के अनुसार किशोरी को उल्टी दस्त हो रहा था। पास के चिकित्सक के यहां परिवार के लोग लेकर गए लेकिन उसकी हालत में सुधार न होने के कारण जिला अस्पताल जौनपुर के लिए रेफर कर दिया गया। देर रात लगभग 11 बजे जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जिससे मौत का सही कारण पता लग सके।