Jaunpur news प्रेमी की निकलने वाली थी बारात, प्रेमिका आ धमकी, जमकर किया हंगामा

Share

प्रेमी की निकलने वाली थी बारात, प्रेमिका आ धमकी, जमकर किया हंगामा

Jaunpur news मुंगराबादशाहपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की रात उस समय जमकर हंगामा देखने को मिला जब प्रेमी अपनी बारात निकालने की तैयारी कर रहा था उसी दरमियान उसकी प्रेमिका आ धमकी और बारात निकलने से रोक दिया। घटना से प्रेमी के परिजनों के हाथ पांव फूल गए। पुलिस किसी तरह से मामले को सुलझाने में कामयाब हो सकी।

मंगलवार की शाम एक युवक के परिजन बारात ले जाने की तैयारी कर रहे थे । बारात गांव के आस पास ही जानी थी।घर में हंसी खुशी का माहौल था ।दूल्हा भी तैयारियों में जुटा हुआ था बाराती भी सज-धज कर दरवाजे पर आ गये थे।बाहर दूल्हे का सज-धज कर वाहन भी खड़ी हो गई थी।इसी बीच जानकारी पाकर दूल्हे की प्रेमिका आ धमकी और हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामा देख परिजन सकते में आ गए। दूल्हे की तो पैरों तलें जमीन खिसक गई और धीरे धीरे कर बाराती भी खिसकने लगे। मामला इतना बढ़ा कि पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सतहरिया चौकी प्रभारी गंगा सागर मिश्रा दूल्हे और उसकी प्रेमिका को पुलिस चौकी ले गई। कुछ देर बार ही प्रेमिका के घर वाले भी आ गए और हंगामा करने लगे । पुलिस और क्षेत्र संभ्रांत लोगों ने मोर्चा संभाला प्रेमिका ने सारी बातें पुलिस को बताई ।कई घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस मामले को हल करने में कामयाब हो सकी।रात को प्रेमिका अपने परिजनों के साथ घर चली गई।फिर कुछ बारातियों को लेकर दूल्हा अपनी बारात रात ले गया।इस बाबत थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र का कहना है कि संभ्रांत नागरिको के समझाने बुझाने के बाद प्रेमिका अपने घर जाने को तैयार हुई दूल्हे के खिलाफ किसी तरह की कोई तहरीर नहीं मिली है।

About Author