October 14, 2025

Jaunpur news एस डी एम ने 21किलोमीटर की दूरी दो घंटे पांच मिनट में तय कर इतिहास रच दिया

Share

दिल्ली में केराकत का लहराया परचम बधाई देने वालों का लगा ताता

जौनपुर

Jaunpur news अपोलो टायर द्वारा दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित अंतरराष्ट्रीय हाफ मैराथन में एस डी एम केराकत सुनील कुमार सहित देश विदेश से आए दस हजार धावकों ने भाग लिया जिसमें केराकत एस डी एम ने 21किलोमीटर की दूरी दो घंटे पांच मिनट में तय कर इतिहास रच दिया।उक्त आयोजन में एस डी एम केराकत ने केराकत तहसील सहित पूरे जनपद का नाम रोशन करने पर क्षेत्र के दिनेश कुमार तिवारी अध्यक्ष वित्तविहीन महा विद्यालय संघ पूर्वांचल विश्वविद्यालय सहित रत्नेश तिवारी श्रवण पाण्डेय बृजेश तिवारी विपिन तिवारी ,सुधीर यादव ,संजय दूबे सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोगों द्वारा उपजिलाधिकारी को बधाई देने के लिए ताता लगा रहा।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ने बताया कि बहुत से प्रतिभागी तो बीच में रेस छोड़ दिए थे।

About Author