Jaunpur लाल को मिला नौसेना तटरक्षक बल का लॉन्ग लाइफ अचीवमेंट पुरस्कार- राष्ट्रपति का पुरस्कार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया

Jaunpur news जौनपुर के लाल-श्री प्रकाश पाण्डेय को मिला नौसेना तटरक्षक बल का लॉन्ग लाइफ अचीवमेंट पुरस्कार- राष्ट्रपति का पुरस्कार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया
जौनपुर के लाल ग्राम सभा मानिकपुर थाना बरसठी, जनपद जौनपुर, निवासी श्री प्रकाश पांडे को जो नौसेना तक रक्षक बल कमान में इंजीनियर के पद पर तैनात है लॉन्ग लाइफ अचीवमेंट पुरस्कार से आज 25 जनवरी को नई दिल्ली के भारत मंडपम मैदान में एक भव्य नौसेना समारोह में सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार 2022 में 15 अगस्त को राष्ट्रपति द्वारा घोषित किया गया था जिसको रक्षा मंत्री के हाथों देना था लेकिन दो बार रक्षा मंत्री द्वारा तिथि तय करने के बाद सेरेमनी में नहीं पहुंच पाने के कारण पुरस्कार लंबित हो गया था।
श्री प्रकाश पांडे आजीवन तटरक्षक बल इंजीनियर के रूप में बहुत ही बेहतरीन कार्य किए हैं, समस्त अधिकारियों में श्री प्रकाश का व्यवहार और उनका कार्य प्रशंसनीय था और राष्ट्रपति ने इस पुरस्कार की घोषणा की थी इस पुरस्कार के पाने से हमारे जौनपुर को गर्व है और नौसेना बल ने इसे अपनी सेना का मजबूती समझा।