Jaunpur news विश्वविद्यालय में नारा लेखन एवं कविता पाठ प्रतियोगिताका हुआ आयोजन

Share

विश्वविद्यालय में नारा लेखन एवं कविता पाठ प्रतियोगिताका हुआ आयोजन जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचलविश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन संकाय में सोमवार को महिला सशक्तिकरण पर नारा लेखन एवं कविता पाठ प्रतियोगिता काआयोजन किया गया.मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी डॉ. जाह्नवीश्रीवास्तव ने बताया कि  उत्तर प्रदेश शासनके निर्देशानुसार मिशन शक्ति फेज 5 के अन्तर्गत कुलपति प्रो. वंदना सिंह केसंरक्षण में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में महिला अध्ययन केंद्र एवंराष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में महिला सशक्तिकरण से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो. मुरादअली ने कहा कि महिला सशक्तिकरण बहुत ही संवेदनशील विषय है और इस पर गहन चिंतन कीआवश्यकता है. डॉ.  इंद्रेश ने कहा है किमहिलाओं को सशक्त होने की आवश्यकता है, तभी राष्ट्रका विकास संभव है. राजेश कुमार ने अपने विचार साझा  किए. कार्यक्रम समन्वयक डॉ. समरीन तबस्सुम नेअतिथियों का स्वागत किया तथा सह संयोजक उद्देश्य सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकटकिया. इस अवसर पर डॉ. सुशील सिंह, प्रणकूर शुक्ला, श्री सुनील मौर्य, श्री शहाबुद्दीन राईन एवं डॉ.रितु विश्वकर्मा, डॉ. निशा पांडे, सुश्रीसृष्टि सिंह, सुश्री यशी सिंह, सुश्रीदीपांजलि, सुश्री अंकिता मिश्रा, सुश्रीबुशरा जाफरी, श्रीमती श्रुति श्रीवास्तव उपस्थित रहे.

About Author