Jaunpur news ट्रेलर की टक्कर में खलासी की मौत, ड्राइवर गम्भीर रूप से जख्मी।

Share

ट्रेलर की टक्कर में खलासी की मौत, ड्राइवर गम्भीर रूप से जख्मी।
जफराबाद।क्षेत्र के महरूपुर गांव के पास राष्ट्रीय राज्य jaunpur news मार्ग पर सोमवार की मध्यरात्रि में रोड पर चल रहे ट्रेलर की दूसरे ट्रेलर से पीछे से टक्कर हो गयी जिसमे ड्राइवर और खलासी दोनो गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पी आर वी वैन से सिपाहियों द्वारा घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां खलासी को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, और ड्राइवर का इलाज जारी है।
सोमवार की रात डेढ़ बजे महरूपुर गांव के समीप राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर जौनपुर से वाराणसी की तरफ जा रहे एक ट्रेलर अपने से आगे चल रहे ट्रेलर को धक्का मार दिया। ट्रेलर चालक द्वारा बताया गया कि आगे के ट्रेलर ने अचानक ब्रेक लगाने से उसका ट्रेलर उसके ट्रेलर से टकरा गया। दुर्घटना के बाद ड्राइवर जहां ट्रेलर से बाहर निकल आया वहीं खलासी काफी देर तक केबिन में फंसा रहा। रात्रि में गस्त कर रही पी आर वी वैन के सिपाहियों द्वारा चालक और खलासी दोनो के जिला अस्पताल इलाज हेतु भिजवाया गया। जहां डाक्टरों ने खलासी शेर बहादुर यादव 38 पुत्र जिलाजीत यादव नि0 कटघरा थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर को मृत घोषित कर दिया साथ ही चालक मुकेश 35 पुत्र पारस यादव नि0 नागनाथपुर हसरो थाना करौदी कला जनपद सुल्तानपुर का इलाज चल रहा है।
प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव ने बताया कि चालक एवं खलासी के परिजनो तथा वाहन स्वामी को सूचना दे दी गयी है आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

About Author