Jaunpur news खबर का असर हरकत में आया विधुत विभाग रात में लगवाया गया विधुत पोल।

Share

खबर का असर…

हरकत में आया विधुत विभाग रात में लगवाया गया विधुत पोल।

Jaunpur news जौनपुर-जिले के नगर पंचायत कजगांव के सलखापुर मार्ग पर कई वर्षों से मौत को दावत दे रहा विद्युत पोल के प्रति विभागीय सभी जिम्मेदार लोग पुरी तरह से बेखबर थे।जैसे ही विद्युत पोल की खबर को लेकर जब मिडिया,सोशल मीडिया ने खबर को प्रमुखता से चलाया तो विधुत विभाग में हड़कंप मच गया और कुम्भकर्णी निद्रा में सो रहे विधुत विभाग सहित विभागीय लोगों की नींद ऐसी खुली की खबर चलते ही वर्षों से खराब विधुत पोल को रातों-रात दुसरा नया पोल लगवाया गया गया|

About Author