Jaunpur news दोहरे की बिक्री पर रोक डीएम

Jaunpur news जौनपुर – जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में एनकोर्ड की जिला स्तरीय समिति की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई कक्ष में सम्पन्न हुई।
Jaunpur समिति के संबंधित सदस्यों को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि अस्पतालों, विद्यालयों एवं रेलवे/बस स्टेशनों के आस-पास पान मसाला, गुटका/दोहरा बेचने वाली दुकानों की चेकिंग/जांच किया जाय तथा पूर्ण रूप से जनपद में दोहरे की बिक्री पर रोक लगायी जाय।
जनपद के सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देशित किया जाय कि किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री न की जाय। सार्वजनिक एवं दूरस्थ/सूनसान स्थानों पर जहाँ ड्रग्स की बिक्री की सम्भावना हो वहाँ पर संयुक्त टीम द्वारा सतर्क दृष्टि रखते हुए नियमित जांच/छापेमारी की कार्यवाही की जाय। ड्रग्स की तस्करी एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु विभिन्न राष्ट्रीय/राज्य राजमार्गों एवं संदिग्ध स्थानों पर संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग की जाए तथा ड्रग्स पीड़ित व्यक्तियों के उपचार एवं नशे की लत छुड़ाने के संबंध में अस्पतालों मे व्यवस्था की जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0रा0 राम अक्षयबर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, जिला आबकारी अधिकारी वी0 पी0 सिंह, एसपी ग्रामीण सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहें।