Jaunpur news CEIR पोर्टल के माध्यम से 02 गुमशुदा फोन बरामद

थाना बक्शा पुलिस टीम द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से 02 गुमशुदा फोन बरामद कर मोबाईल स्वामी के सुपुर्द किया गया ।
Jaunpur news पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी के सम्बंध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी सदर जौनपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बक्शा प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना स्थानीय पर नियुक्त सीसीटीएनएस स्टाफ द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से गुमशुदा मोबाईल को बरामद करते हुए आवेदक को सुपुर्द किया गया । आवेदकगण द्वारा मोबाइल मिलने के पश्चात थाना बक्शा पुलिस का धन्यावाद व्यक्त किया गया ।
आवेदकगण का विवरण निम्नवत है-
- रामनरेश पुत्र स्व0 साहेबलाल गुप्ता निवासी बढ़ौना थाना बक्शा जौनपुर।
- प्रतीक उपाध्याय पुत्र पंकजमणि उपाध्याय निवासी सवंसा थाना बक्शा जौनपुर।
बरामदगी का विवरण- - one plus ce lite (कीमत करीब- 20000/- रु.)
- one plus nord ce3 lite ( कीमत करीब-20000/- रु.)
बरामदगी करने वाली टीम-
1- थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह थाना बक्शा जनपद जौनपुर।
2- कम्प्यूटर आपरेटर सुल्तान रसीद (CCTNS प्रभारी) थाना बक्शा जौनपुर।
3- का0 नितेश कुमार गुप्ता (CCTNS) थाना बक्शा जनपद जौनपुर।