Jaunpur news रोटरी क्लब के निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लाभान्वित हुए सैकड़ो मरीज

रोटरी क्लब के निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लाभान्वित हुए सैकड़ो मरीज
Jaunpur जफराबाद।स्थानीय कस्बे के अभिनव प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में रविवार को रोटरी क्लब् जौनपुर द्वारा वृहद निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें सैकड़ों की संख्या में मरीजों ने अपना परीक्षण कराया तथा निःशुल्क दवा प्राप्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि डॉ अरुण कुमार मिश्रा व डॉ एन के सिन्हा ने फीता काट कर किया।
स्वास्थ्य शिविर में जनपद के चिकित्सकों के अलावा वाराणसी के भी चिकित्सक आये।उन्होंने मरीजों को जांच के अलावा दवा दिया।शिविर में डॉ ब्रजेश कन्नौजिया, एकता कनौजिया, डॉ अमृता टण्डन,डॉ अतुल गुप्ता, डॉ रॉबिन सिंह,डॉ अजय पाण्डेय,डॉ कुसुम पाण्डेय,डॉ सलिल श्रीवास्तव, डॉ देवेंद्र प्रताप सिंह,डॉ अभिनव राय, डॉ ऋचा सिंह,डॉ तरुण,डॉ चंद्रशेखर व डॉ भरत तिवारी ने अपने अपने टेबल ओर पहुंचे मरीजों का उपचार किया। कार्यक्रम के संयोजक संदीप कुमार सेठ ने कहा कि रोटरी क्ल्ब ऐसे आयोजन करवाकर आम जनता को लाभ पहुंचाने का काम करता रहा है।श्री सेठ और संजय जायसवाल द्वारा सभी चिकित्सको को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया।शिविर में 940 मरीज़ों की जांच कर दवा दी गईं
कार्यक्रम में रविकांत जायसवाल, के के मिश्रा, फैयाज हाशमी, विवेक सेठ, मनोज गुप्ता, संदीप अग्रहरि, विनय मौर्य, सुशील मोदनवाल, राम प्रसाद मिश्रा आदि ने अहम भूमिका निभायी।अंत मे रोटरी क्लब के जिलाध्यक्ष श्याम वर्मा ने सभी लोगो का अभिवादन किया।