January 23, 2026

Jaunpur news हनुमान घाट पर राष्ट्रवीर सेना और मराठी समाज द्वारा शिवाजी महाराज की जयंती मनाई गई

Share

जौनपुर में हनुमान घाट पर राष्ट्रवीर सेना और मराठी समाज द्वारा शिवाजी महाराज की जयंती मनाई गई।

Jaunpur news हिन्दवी स्वराज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज व भारत माता के चित्र पर सेना अध्यक्ष महेश कुमार व डाॅ मदन मोहन वर्मा ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया मराठी समाज के प्रदेश महामंत्री धीरज पाटिल ने सभी को संबोधित कर शिवाजी महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी जात-पात बोली -भाषा के नाम से बहुत बट चुके अब एक होने की जरूरत है, कार्यक्रम में राष्ट्रवीर सेना उपाध्यक्ष रोहित साहू नीरज सेठ हिमाचल सेठ ओमप्रकाश गुप्ता सियाराम जी डा सूरज जायसवाल अभिषेक मोदनवाल सचिन तोड़वकर मंगल सेठ चन्दन सोनी प्रदेश मंत्री संतोष सावंत, प्रिंस गौतम ,आदि लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित किया। राष्ट्रवीर सेना अध्यक्ष ने सभी से आग्रह किया कि अपने किमती समय से कुछ समय निकाल कर अपने महापुरुषों के जीवनी को पढ़ें ।

About Author