Jaunpur news भाजपा नेता ने विजय सिंह ‘ विद्यार्थी’ ने नब्बे फीसदी से ज़्यादा कार्य का किया दावा

विकास कार्य की समीक्षा कराई जाए तो प्रदेश में अव्वल रहेंगे
भाजपा नेता ने विजय सिंह ‘ विद्यार्थी’ ने नब्बे फीसदी से ज़्यादा कार्य का किया दावा
सोंधी ब्लॉक की सिल सिलेवार गिनाई उपलब्धियां
News desk
Jaunpur news खेतासराय
जनपद के विकास खण्ड सोंधी शाहगंज ब्लॉक के विकास कार्यों को अगर शासन स्तर पर समीक्षा कर ली जाए तो पूरे प्रदेश में हम अव्वल रहेंगे । पूरे ब्लॉक को हाईटेक बना दिया गया । इस महत्वपूर्ण ब्लॉक के लगभग सभी ग्राम पंचायतों में विकास की किरणों को पहुँचा दिया गया है । यहाँ आने वाले फ़रियादी कभी निराश नही होते है । आने वाले दिनों अधूरे कार्यों को भी मुकम्मल कर लिया जाएगा ।
उक्त बातें भाजपा नेता विजय सिंह ‘विद्यार्थी’ ने सोंधी ब्लॉक के चार वर्ष के कार्यकाल के पूर्ण होने पर बुलाई गई पत्रकार वार्ता में कही। मालूम हो कि उनकी भ्याहू मंजू सिंह यहाँ की ब्लॉक प्रमुख है ।
विकास कार्य के उपलब्धियां को गिनाते हुए श्री विद्यार्थी ने कहा कि मेरा ब्लॉक आईएसओ की श्रेणी में आ गया है । यहाँ हाईटेक कांफ्रेसिंग हॉल, प्रतीक्षा कार्यालय, बीडीओ आवास, बाउंड्री वाल, समूह द्वारा संचालित कैंटीन, पशु अस्पताल का सुंदरीकरण, सीसीटीवी कैमरे से लैस, राजकीय बीज भण्डार का पुनः निर्माण के साथ ही लघु सिंचाई कार्यालय का निर्माण कराया गया है ।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत और क्षेत्र पंचायतों में नब्बे प्रतिशत से ज़्यादा कार्य पूरे कराए गए है । अगर मीडिया के माध्यम से शासन ने उनके कामों को संज्ञान लिया तो हमें इस का क्रेडिट जरूर मिलेगा ।
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि यह ब्लॉक पूर्व पूरी तरह से जर्जर हो चुका था । विकास कार्यों के स्थान पर सिर्फ़ खानापूर्ती होती रही । जनप्रतिनिधि ख़ुद को ठगा महसूस करते थे । शासन के सभी योजनाओं का लाभ लाभर्थियों को सद फ़ीसद मुहैया हो रहा है ।
पूर्व में प्रमुख पति अजय सिंह और एडीओ आईएसबी पर हुए आरोप प्रत्यारोप पर कहा कि भ्र्ष्टाचार के मुद्दे पर अजय ने मुंह तोड़ जवाब दिया है । किसी भी हॉल में करप्शन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
वार्ता में प्रमुख रूप से योगेश बाबा, हर्ष सिंह, अज़ीम सिद्दीकी, सफ़र, वाक़िब, मन्नू, पम्मू समेत अन्य लोग शामिल रहे ।