Jaunpur news रिहायशी पतरे के मकान में लगी आग,हजारों रुपए नगदी सहित लाखों का सामान जला

Share

रिहायशी पतरे के मकान में लगी आग,हजारों रुपए नगदी सहित लाखों का सामान जला
Jaunpur news ।लाइनबाजार क्षेत्र के सलखापुर गांव में बुधवार की शाम को विद्युत शार्ट सर्किट से 90 हजार रुपये नगदी सहित लाखों रुपये का सामान जल गया।गांव के लोगों ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया।
ऊक्त गांव निवासी लालबहादुर निषाद उर्फ लाला निषाद के घर मे अचानक विद्युत शार्ट सर्किट हो गयी।आग की चिंगारी ने पहले पतरे के साथ रखे हुए मड़हे में आग लग गयी।देखते देखते पतरे का मकान भी जलने लगा आग से घर मे रखा 90 हजार रुपये नगद,सोने की चैन, अंगूठी,कपड़े,सहित गृहस्थी का सारा सामान जल कर राख हो गया।गांव में आग लगने की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई।ग्राम प्रधान ने घटना जी सूचना लेखपाल को दिया।उधर अपना सब कुछ आग से गवां चुके लाला निषाद के परिवार का रोकर बुरा हाल है।

About Author