Jaunpur news भूमि विवाद को लेकर हुए विवाद के मामलें में सात गिरफ्तार

भूमि विवाद को लेकर हुए विवाद के मामलें में सात गिरफ्तार
Jaunpur news जफराबाद।क्षेत्र के रायपुर और सरैयां गांव में जमीनी विवाद में हुए झड़प व मारपीट के मामले में पुलिस ने मंगलवार को सात लोगो को गिरफ्तार किया।सभी का चालान कर दिया।
मंगलवार को दोपहर में रायपुर व सरैयां गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प व मारपीट हो गयी। जिसमें सूचना पर मौके पर पुलिस पहुच गयी। पुलिस ने रायपुर गांव से दोनो पक्षों के पांच लोगों आनंद कुमार पुत्र रामाश्रय, रमेश कुमार पुत्र संतराम, मनोज कुमार पुत्र हरिदेव,दिनेश पुत्र गोदरी, संजय यादव पुत्र लालता यादव तथा सरैया के राज बहादुर निषाद व राम निवास गौतम पुत्र स्वर्गीय फिरतु राम को हिरासत में ले लिया।
थाना प्रभारी जफराबाद जय प्रकाश यादव ने बताया की इन सभी को कड़ी हिदायत देते हुए शांति भंग में चालान कर दिया गया।