Jaunpur news युवती को गहना व 30 हजार नगद सहित भगाने वाले पर मुकदमा दर्ज,

युवती को गहना व 30 हजार नगद सहित भगाने वाले पर मुकदमा दर्ज,युवती ने कोर्ट मैरेज करने का किया दावा
Jaunpur news जफराबाद।क्षेत्र के जमैथा गांव निवासी युवती को एक युवक पर दो लाख का गहना तथा 30 हजार नगद सहित भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज किया गया।वही थाने पर पहुंची युवती ने परिजनों के विरुद्ध बयान दिया।
ऊक्त गांव निवासी विशाल विश्वकर्मा ने तहरीर में आरोप लगाया कि कुंभापुर जमालापुर गांव निवासी जितेंद्र विश्वकर्मा पुत्र बब्बन विश्वकर्मा छह फरवरी को मेरे घर आया था।जब वह आया तब घर मे कोई नही था।उसका फायदा उठाकर वह मेरी बहन प्रियंका को बहला फुसलाकर दो लाख का गहना तथा 30 हजार रुपये सहित भगा कर ले गया।
थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि विशाल विश्वकर्मा के तहरीर पर ऊक्त युवक पर मुकदमा दर्ज हुआ है।परन्तु थाने पहुंची युवती ने कहा कि वह युवक के साथ कोर्ट में शादी कर चुकी है सारे आरोप गलत हैं।