Jaunpur news बच्चे दानी के ऑपरेशन के चार घन्टे बाद हुई मौत

Share

बच्चे दानी के ऑपरेशन के चार घन्टे बाद हुई मौत।

परिजनों ने पांच दिन बाद डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर अस्पताल में किया हंगामा, सूचना पर पहुची पुलिस।

News desk

Jaunpur news लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पंचहटिया स्थित एक निजी अस्पताल में बच्चे दानी के ऑपरेशन कराने के तीन घंटे बाद महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के 5 दिन बाद पहुंचे परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।
मछलीशहर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी महेंद्र कुमार लगभग 12 लोगो के साथ शुक्रवार को पंचहटिया स्थित एक निजी अस्पताल पर पहुचकर हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि बीते 7 फरवरी को वह अपनी पत्नी शीला देवी (45) को लेकर अस्पताल में बच्चेदानी का ऑपरेशन करवाने के लिए लेकर आया।ऑप्रेशन के बाद ही डॉक्टर ने हालत गंभीर बताकर रेफर कर दिया। और तीन घंटे बाद महिला की मौत हो गई। महिला के पति महेंद्र कुमार व जेठ मोहन ने बताया कि उन्हें आशंका है कि किडनी भी निकाल लिया गया है। परिजनों का कहना है कि महिला की मौत के बाद घर पर दो और सदस्यों की तबीयत बिगड़ गई जिसकी वजह से दाह संस्कार के 5 दिन बाद शुक्रवार को परिजन अस्पताल पहुंचे। सूचना पर पुलिस आ गई। पुलिस ने किसी तरह सभी को समझा कर शांत कराया। वही अस्पताल के स्टाफ द्वारा पुलिस को बताया गया है डॉक्टर हॉस्पिटल पर मौजूद नही है।
थाना प्रभारी लाइन बाजार सतीश सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। मौके पर चौकी चौकियां धाम की पुलिस भी पहुच गयी थी। अभी थाने पर कोई तहरीर नही दी गई है। यदि तहरीर दी जाती है तो जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

About Author