Jaunpur news मां की ममता पर भारी पड़ा समाज की लोकलज्जा

Jaunpur news मां की ममता पर भारी पड़ा समाज की लोकलज्जा
सड़क के किनारे कचरे में मिला नवजात,नोंच रहे थे कुत्ते
मिट्टी ढ़के नवजात शिशु को पुलिस ने निकाले बाहर
मौके पर मौजूद महिलाएं अनजानी मां को कोसती रही
हृदयविदारक घटना से शर्मशार हुआ केराकत का शेखजादा मोहल्ला
पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुटी
मामला केराकत कोतवाली अंतर्गत शेखजादा मुहल्ले की है।