JAUNPUR NEWS मेजिक की चपेट में आने से पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल

Share

Jaunpur news जौनपुर। सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के भाकुनी मोड पर मेजिक की चपेट में आने से पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें पत्नी की उपचार के दौरान मौत हो गई है। खुटहन थाना क्षेत्र के ग्राम मखदूमपुर गांव निवासी दिलीप कुमार कनौजिया उम्र लगभग 40 वर्ष गुरुवार दिन के लगभग 11:00 बजे अपनी पत्नी साधना कनौजिया के साथ अपनी मोटरसाइकिल से रिश्तेदारी जा रहे थे। जब वह भाकुरा मोड के पास पहुंचे इस समय उनकी मोटरसाइकिल टाटा मैजिक से टकरा गई। स्थानी लोगों द्वारा दोनों पति-पत्नी को उपचार के लिए जिला अस्पताल 108 से भेजा गया। जिला अस्पताल में उपचार के लगभग आधे घंटे बाद साधना कनौजिया की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल दिलीप कनौजिया का इलाज इसी जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस ने चालक समेत मैजिक को कब्जे में ले लिया है।

About Author