JAUNPUR NEWS नव विवाहित ने लगाई फांसी परिजनों ने लगया हत्या का आरोप

JAUNPUR NEWS जौनपुर। मछली शहर कोतवाली क्षेत्र के भिखारीपुर कला गांव में संदिग्ध अवस्था में विवाहिता की रात फांसी पर लटकते देखी गई। मैं के पक्ष के लोग हत्या का आरोप लगा रहे हैं। उक्त गांव निवासी सुभाष कुमार भारती की 20 वर्षीय पत्नी कोमल भारती की लाश बुधवार दोपहर लगभग 1:00 बजे घर के एक कमरे में फांसी पर लटकती हुई देखी गई। कोमल की शादी वर्ष 2024 में 29 नवंबर को हुई थी। मायके पक्ष का आरोप है कि ससुराल के लोग उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया करते थे और उसकी हत्या करके फांसी पर लटका दिया ताकि आत्महत्या का रूप दिया जा सके। घटना की जानकारी होते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और मौत का सही कारण जानने के लिए लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने ससुराल पक्ष के कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू कर दिया है।