September 23, 2025

Jaunpur news बिना मीटर के आया भारी भरकम बिल, किसान परेशान

Share

बिना मीटर के आया भारी भरकम बिल, किसान परेशान

जफराबाद। शाहबड़ेपुर विद्युत फीडर अंतर्गत वीरभानपुर गांव के एक किसान को बिजली विभाग द्वारा भेजे गए गलत बिल ने उसे परेशान कर दिया है। डेढ़ हजार रुपये की अपेक्षा 25 हजार रुपये से अधिक का बिल देखकर किसान घबरा गया और विभागीय अधिकारियों से गुहार लगाने पहुंचा, लेकिन समाधान की जगह उसे आश्वासन और टाल-मटोल ही मिला।

वीरभानपुर निवासी किसान कुलभूषण पाठक के पास एक किलोवाट का घरेलू विद्युत कनेक्शन है। एक साल पहले उनके बिजली बिल में लगभग 30 हजार रुपये की राशि बकाया दिखाई गई थी, जिसे उन्होंने सरकारी योजना के अंतर्गत 12 किस्तों में जनवरी तक पूरा जमा कर दिया था। आमतौर पर बिना मीटर वाले घरों में औसतन 500 रुपये प्रति माह के हिसाब से बिल आता है।

हालांकि, अब विभाग ने मई 2025 तक का नया बिल ₹25,442 भेज दिया है। जब किसान विभागीय कार्यालय पहुंचा तो अधिकारियों ने बताया कि यह मीटर रीडिंग के आधार पर बना बिल है। इस पर किसान ने स्पष्ट किया कि उनके घर में मीटर लगा ही नहीं है। ऐसे में बिल किस आधार पर तैयार किया गया, इसका कोई स्पष्ट जवाब किसी के पास नहीं था। विभागीय कर्मचारी एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालते रहे।

किसान कुलभूषण पाठक ने जिलाधिकारी एवं बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से गलत बिल को तत्काल संशोधित कराने की मांग की है। वहीं गांव के अन्य लोगों ने भी विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई है।

About Author