Jaunpur news कर्मचारी संगठनों ने किया कार्य बहिष्कार का निर्णय
कर्मचारी संगठनों ने किया कार्य बहिष्कार का निर्णय
जौनपुर। विकास भवन में सोमवार को जनपद के विभिन्न कर्मचारी संगठनों की आपात बैठक राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष डा प्रदीप सिंह और उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सुजीत सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन में संपन्न हुयी। उपस्थित सभी संगठनों के पदाधिकारियों ने एक स्वर में विकास खंड शाहगंज की घटना में अभियुक्त अजय कुमार सिंह की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की और सोमवार रात्रि तक अभियुक्त की गिरफ्तारी न होने पर मंगलवार से जनपद के समस्त कार्यालयों और विकास खंडों में कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा समस्त कार्य का बहिष्कार की करने की घोषणा की।
कर्मचारियों ने बताया कि घटना को तीन दिन बीत चुके हैं लेकिन प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद अब तक आरोपी के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुयी है।
गौरतलब है कि शनिवार सुबह खंड विकास अधिकारी शाहगंज के चेंबर में एडीओ आईएसबी के साथ स्थानीय दबंग अजय कुमार सिंह ने अभद्रता और मारपीट की थी। अजय कुमार सिंह, जो स्वयं को प्रमुख प्रतिनिधि बताते हैं, क्षेत्र पंचायत की पत्रावली पर जबरन हस्ताक्षर कराने का दबाव बना रहे थे। एडीओ आईएसबी ने बिना मौका मुआयना किए हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया, जिससे नाराज होकर अजय कुमार सिंह ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया।
बैठक में कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चर्चा हुयी। संगठन पदाधिकारियों ने जनपद के सभी ब्लॉक कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की मांग की।
इस अवसर पर संयुक्त राज्य कर्मचारी परिषद के जिला मंत्री देवेश कुमार यादव, ग्राम्य विकास मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेन्द्र विक्रम सिंह, ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. फूलचंद्र कन्नौजिया, प्रांतीय प्रतिनिधि प्रदीप श्रीवास्तव,, तकनीकी सहायक संघ के अध्यक्ष सतीश सिंह, मनरेगा कर्मचारी संघ के अंबुज शिवाजी, उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजय कुमार, मंत्री शिवकुमार यादव, प्रांतीय उपाध्यक्ष तेज़बहादुर राना, शिक्षक संघ के जिला मंत्री अश्विनी सिंह, एडीओ कोऑपरेटिव संघ के मंडल अध्यक्ष ब्रह्मजीत सिंह सहित विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र विक्रम सिंह ने किया।