October 14, 2025

Jaunpur news बीते 258 दिन पहले हुये हत्या आरोपित गिरफ्तार

Share

सरायख्वाजा पुलिस ने हत्या आरोपित को किया गिरफ्तार

बीते 258 दिन पहले हरबसपुर में 55 वर्षीय वृद्ध की बाप बेटे अपने साथियों के साथ मिलकर कर दी थी निर्मम हत्या

मल्हनी। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र की आलमगीरपुर गौसपुर चकिया गांव में बीते वर्ष 13 मई को 55 वर्षीय वृद्ध की रास्ते को लेकर विवाद के चलते धार-धार हथियार से मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने शनिवार को हत्या आरोपित 25000 ईनामिया को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष भेज दिया।

सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हरबसपुर गांव के निवासी लालजी यादव 55 वर्ष घर पर रहकर खेती किसानी करता था। गांव से सटे गौसपुर चकिया आलमगीरपुर में अपने पाही पर रहकर अपने खेतों का देखरेख करता था। इस दौरान बीते कुछ दिन से धर्मेंद्र निषाद से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था।परिजनो ने बताया की 13 मई को शाम जब लालजी का छोटा पुत्र राजेश पिता को पाही पर छोड़कर घर गया तो इस दौरान धर्मेंद्र और उसका पुत्र आजाद निषाद ने लालजी को मौत को घाट उतार दिया और शव को घर से 500 मीटर दूर ले जाकर दफना दिया इस दौरान पुलिस ने जांच पड़ताल की तो देर रात में ही शव को बरामद कर लिया और परिजनो के तहरीर पर पुलिस ने दो के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर मौके से धर्मेंद्र निषाद को गिरफ्तार कर लिया लेकिन धर्मेंद्र निषाद का पुत्र आजाद निषाद मौके फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने आजाद निषाद को पकड़ने के लिए 25000 का इनाम भी घोषित किया था थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक गिरीश कुमार मिश्र द्वारा मय फोर्स के साथ महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार किया गया विधि कार्रवाई हेतु न्यायालय के समक्ष भेज दिया गया है।

About Author