Jaunpur news एसआईबी टीम की छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप

देर रात तक हुई छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप
शाहगंज-नगर के श्रीरामपुर रोड स्थित अजय ट्रेडर्स पर पहुंची शनिवार की शाम आयकर विभाग की विशेष जांच दल (एसआईबी) टीम ने दुकान पर छापेमारी की कार्रवाई की सूचना मिलते ही नगर के व्यापारियों में हडकंप मच गया । छापेमारी के दौरान टीम कागजातों की छानबीन करते हुए बिक्री के अनुपात में कम टेक्स जमा करने की बात सामने आई तो टीम ने अभिलेखों को कब्जे में लेकर जांच में जुटी ।
नगर के उक्त रोड स्थित अजय ट्रेडर्स सुर्ती सोपाडी की दुकान पर वाराणसी कर विभाग की विशेष जांच दल (एस आईबी) असिस्टेंट कमिश्नर वाराणसी विरेन्द्र सिंह व जौनपुर असिस्टेंट कमिश्नर राहुल राय अपने टीम के साथ पहुंचे और फर्म की लेन देन बिल आदि संबंधित कागजातों की जांच करने लगे। टीम की जांच में विक्री के अनुपात में टेक्स जमा न होने की जानकारी मिली। देर रात खबर लिखे जाने तक टीम आवश्यक अभिलेखों को अपने कब्जे में लेकर जांच कर लौट गई।