January 23, 2026

Jaunpur news प्रदेश की संस्कृति सबको एक साथ चलने की देती है प्रेरणा- प्रो. मनोज मिश्र

Oplus_16908288

Share

प्रदेश की संस्कृति सबको एक साथ चलने की देती है प्रेरणा- प्रो. मनोज मिश्र विश्वविद्यालय में हेरिटेज गैलरी का विद्यार्थियों ने किया भ्रमण
जौनपुर। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विवेकानंद केंद्रीय पुस्तकालय में स्थापति हेरिटेज गैलरी का विद्यार्थियों ने भ्रमण किया और प्रदेश की संस्कृति और विरासत से परिचित हुए. उत्तर प्रदेश दिवस की इस वर्ष थीम “विकास व विरासत: प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश” पर है जिसके क्रम में प्रदेशमें तीन दिवसीय विविध कार्यक्रम आयोजित हो रहे है.
अनुप्रयुक्त सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी संकायके अध्यक्ष प्रो. मनोज मिश्र ने विद्यार्थियों को उत्तर प्रदेश की विविध संस्कृति से परिचय कराया और हेरिटेज गैलरी में लगी कलाकृतियों से संबंधित जानकारी दी.उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश की संस्कृति सबको एक साथ चलने की प्रेरणा देती है.आदिकाल से हमारा राज्य भारतीय संस्कृति के विविध पहलुओं का प्रतिनिधित्व करता रहा है. उन्होंने कहा कि हमें अपनी लोक संस्कृति जिन्दा रहे यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. इसी धरती ने सत्य, अहिंसा और मानव प्रेमकी शिक्षा दी है. हम कभी इससे उऋण नहीं हो सकते है.
जनसंचार विभाग के शिक्षक डॉ सुनील कुमार ने कहाकि उत्तर प्रदेश की विरासत भारतीय इतिहास, कला, संस्कृति और धर्म का आभूषण मानी जाती है. यह राज्य भारतीय सभ्यता के कई महत्वपूर्ण चरणों का साक्षी रहा है और यहाँ की धरोहर विश्वभर में प्रसिद्ध है. संयोजन नोडल अधिकारी डॉ. दिग्विजयसिंह राठौर ने किया. इस अवसर डॉ. चंदन सिंह, डॉ अमित मिश्र, अर्पित यादव,आनंद सिंह, डॉ. विद्युत मल्ल, पंकज सिंह समेत शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे.

About Author