Jaunpur news 1150 रुपये के साथ एक गिरफ्तार

Oplus_131072
थाना बदलापुर पुलिस टीम ने 01 वाछिंत अभियुक्त को छिनैती के 1150 रुपये के साथ किया गिरफ्तार-
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों/वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बदलापुर के पर्यवेक्षण में थाना बदलापुर पुलिस टीम ने प्रभारी निरीक्षक गजानन्द चौबे के कुशल संचालन में वाछिंत अभियुक्त अखिलेश गौतम उर्फ दिलजले पुत्र राजनाथ गौतम निवासी कस्तूरीपुर थाना बदलापुर जौनपुर सम्बन्धित मु0अ0सं0-469/24 धारा-304(2), 317(2) थाना बदलापुर जनपद जौनपुर को शाहपुर दुगौली खुर्द मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से छिनैती के 1150 रुपये बरामद हुए। अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय जौनपुर के समक्ष प्रेषित किया गया।
गिरफ्तार वांछित अभियुक्त-
अखिलेश गौतम उर्फ दिलजले पुत्र राजनाथ गौतम निवासी कस्तूरीपुर थाना बदलापुर जौनपुर।
विवरण अभियोग-
1.मु0अ0सं0-228/23 धारा-379/411 भादवि थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।
2.मु0अ0सं0-493/24 धारा-307 भा0न्या0सं0 थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।
3.मु0अ0सं0-469/24 धारा-304(2)/317(2) थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।
4.मु0अ0सं0-49/22 धारा-411 भादवि थाना महराजगंज जनपद जौनपुर।
बरामदगी का विवरण-
मु0अ0सं0-469/24 धारा-304(2)/317(2) से सम्बन्धित 1150 रुपये बरामद।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1.उ0नि0 विवेकानन्द सिंह थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।
2.हे0का0 पुष्पेश पाण्डेय थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।
3.का0 सम्राट गौड़ थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।