Jaunpur news एकमुश्त समाधान योजना के तहत 15.02 लाख की हुई राजस्व वसूली

एकमुश्त समाधान योजना के तहत 15.02 लाख की हुई राजस्व वसूली
आज अधिशासी अभियंता इंजीनियर विद्युत वितरण खंड-ग्रामीण (केराकत) जौनपुर दिब्य रंजन के कुशल दिशा निर्देशन में कई स्थानों पर राजस्व वसूली किया गया तथा रोकड़ पटल का शिविर लगाकर 302 उपभोक्ताओं का योजना पंजीकरण कराकर कुल 15.02 लाख की राजस्व वसूली कर 302 बड़े बकायेदारों का विद्युत विच्छेदन किया गया व 58 उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी चल रही समस्याओं का समाधान किया गया खंड के अंतर्गत सभी उपखंड अधिकारी एवं अवर अभियंता द्वारा विशेष अभियान चलाते हुए योजनाओं का लाभ लेने हेतु उपभोक्ताओं को प्रेरित किया गया वह विद्युत बिल का भुक्तान न करने वाले बड़े बकायेदारों का विद्युत विच्छेदन कराए गया
धीरज सोनी