February 10, 2025

“चखने का बिल न चुकाया, बंटवारे में तनी पिस्टल ने सिपाही को पहुंचाया लाइन में!”

Share

जौनपुर। अनुशासनहीनता के गंभीर आरोपों के चलते एक सप्ताह के अन्दर जलालपुर थाने में तैनात तीन सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। पुलिस विभाग ने एक सप्ताह के भीतर यह कार्रवाई करते हुए अनुशासनहीनता को लेकर अपनी सख्त नीति का परिचय दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिपाही विष्णु तिवारी, मुकेश सिंह और संदीप तिवारी पर अलग-अलग मामलों में वर्दी का दुरुपयोग और अनुचित आचरण का आरोप था। पहली घटना 28 दिसंबर को रेहटी गांव के एक होटल से सामने आई, आरोप लगा कि सिपाही विष्णु तिवारी और मुकेश सिंह के बीच पैसों के बंटवारे को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे पर पिस्टल तान दी। मामले के संज्ञान में आते ही दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया।

दूसरी घटना 3 जनवरी को त्रिलोचन क्षेत्र में स्थित एक शराब ठेके की है। सिपाही संदीप तिवारी पर आरोप है कि उन्होंने वर्दी में शराब खरीदी और वर्दी की धौंस दिखाकर चखने वाले दुकानदार को भुगतान किए बिना वापस लौट गए। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें भी लाइन हाजिर कर दिया।

पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए कड़े संदेश दिए है कि अनुशासनहीनता किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी और निष्ठा से पालन करने की हिदायत दी है।

पुलिस विभाग के इस कड़े कदम ने अन्य पुलिसकर्मियों के लिए स्पष्ट संदेश दिया है कि वर्दी के दायित्वों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

About Author