January 11, 2025

द मर्सी क्लब ने हाकरों को वितरित किए गर्म कपड़े

Share

जलालपुर। विगत वर्षों की परंपरा को निभाते हुए इस वर्ष भी द मर्सी क्लब ने समाज सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया। क्लब के प्रांतीय चेयरमैन एजाज अहमद हाशमी ने हाकरों को स्वेटर वितरित किए। हाशमी ने अपने संबोधन में कहा, “हमारे हाकर भाई हर मौसम में सुबह-सुबह हमारे दरवाजे पर समाचार पत्र लेकर पहुंचते हैं। चाहे कड़ाके की ठंड हो या भारी बारिश, वे विषम परिस्थितियों में भी हमारी खबरों से जुड़ने की सुविधा सुनिश्चित करते हैं।”

हाशमी ने प्रिंट मीडिया की अहमियत पर जोर देते हुए कहा कि अखबार न केवल हमें सटीक और ताजा खबरें देता है, बल्कि यह समय के साथ साक्ष्य के रूप में भी काम करता है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि अखबार खरीदने की आदत डालें, जिससे न केवल हमें विश्वसनीय जानकारी मिलती है, बल्कि यह हाकर बंधुओं की आर्थिक स्थिति को भी मजबूत करता है।

समाचार पत्र अभिकर्ता अमलदार सिंह ने एजाज हाशमी के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा, “एजाज भाई द्वारा किया गया हर कार्य समाज हित में होता है और इससे जरूरतमंदों को सीधा लाभ मिलता है।”

कार्यक्रम में क्लब के प्रांतीय सदस्य रतन लाल मौर्या, दिलबहार व हाकर रामचन्द्र राजभर, समर बहादुर सिंह, रामलाल यादव, लंबरदार सिंह, दुर्गेश मिश्रा, जिलेदार सिंह, और नन्हकू सरोज सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

द मर्सी क्लब का यह प्रयास हाकर समुदाय के प्रति सम्मान और सद्भाव का प्रतीक बन गया है।

About Author