चाइनीज मंझे पर प्रतिबंध के लिए अटेवा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन :
चाइनीज मंझे पर प्रतिबंध के लिए अटेवा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन :
चाइनीज मंझे की वजह से आये दिन हो रही घटनाओं को देखते हुए अटेवा पेंशन बचाओ मंच जौनपुर के प्रतिनिधि मण्डल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर चाइनीज मंझे के प्रयोग और बिक्री पर रोक लगाने की माँग किया । अटेवा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय को अवगत कराया कि हर रोज चाइनीज मंझे की वजह से कहीं न कहीं घटना हो रही है जिससे दुपहिया चालकों को हर पल मौत का डर सताता रहता है। अभी कुछ दिन पहले अटेवा मड़ियाहूं के पदाधिकारी डॉ अवधेश पाल बुरी तरह जख्मी हो गए थे और आज दो और जनपदीय पदाधिकारी सुबाष जी एवं प्रमोद जी बाल बाल बच गए। अतः महोदय से निवेदन है कि चाइनीज मंझे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाय और इसकी खरीद बिक्री वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाय। इस अवसर पर जिला महामंत्री इन्दु प्रकाश यादव, जिला कोषाध्यक्ष नन्द लाल पुष्पक, जिला संगठन मंत्री द्वय अरविंद यादव एवं सुबाष सरोज, जिला सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रभारी प्रमोद प्रजापति, जिला संयुक्त मंत्री प्रवीण श्रीवास्तव, धर्मापुर अध्यक्ष मनीष यादव, जिला कैडर प्रभारी जगदीश यादव एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।