December 28, 2024

बेटी के अपहरण के बाद न्याय की गुहार: दबंगों की धमकियों से डरा परिवार,

Share

जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 7 दिसंबर को बाजार गई युवती के अचानक लापता होने के बाद परिवार की जिंदगी बिखर गई है। पीड़ित पिता का आरोप है कि उनकी बेटी का अपहरण गांव के दबंगों ने किया है, लेकिन पुलिस अब तक इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई है।

पिता ने बताया कि घटना के दिन जब वे थाने पहुंचे, तो ड्यूटी पर मौजूद दीवान ने न सिर्फ उनकी शिकायत को नजरअंदाज किया, बल्कि अपमानित कर भगा दिया। अगले दिन थानाध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद मामला दर्ज तो हुआ, लेकिन जांच केवल कागजी औपचारिकताओं तक सीमित रही।

कुछ आरोपित खुलेआम गांव में घूम रहे हैं, जबकि पीड़ित परिवार पर लगातार मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। पुलिस पर आरोप है कि वह आरोपितों को हिरासत में लेकर भी छोड़ देती है, जिससे दबंगों का मनोबल बढ़ा हुआ है।

पिता ने पुलिस अधीक्षक और मुख्यमंत्री पोर्टल पर गुहार लगाते हुए बेटी की सुरक्षित वापसी और आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित पिता का कहना है कि परिवार भय और तनाव के साये में जी रहा है।

About Author