कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ अध्यक्ष चुनाव जल्द संभव
जौनपुर। कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ अध्यक्ष का चुनाव जल्द होने की संभावना है। गुरुवार को मुख्य चुनाव अधिकारी की अध्यक्षता में चुनाव समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में चुनाव प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए लगभग दो दर्जन सदस्यों को नामित किया गया।
नामित सदस्यों में सत्यप्रकाश यादव, सूर्वमणि चौबे, राधेश्याम पांडेय, शोभनाथ यादव, नंदकिशोर, भानुप्रकाश यादव, आनंद बिहारी वर्मा, राजेंद्र प्रजापति, प्रेमजीत सिंह, बच्चूलाल नागर, रविशंकर शुक्ला, मनोज कुमार सिंह, कमलेश कुमार मौर्या, नेहरू लाल, सुजीत पाल, आलोक कुमार शुक्ला, संजय निषाद, और सुधाकर प्रजापति शामिल हैं।
बैठक के दौरान चुनाव कार्यों की रूपरेखा और आवश्यक दिशा-निर्देशों पर चर्चा की गई। जल्द ही चुनाव तिथियों की घोषणा की जाएगी।