December 26, 2024

बाइक सवार बदमाशों ने महिला का छीना पर्स और मोबाइल

Share

जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव के पास बुधवार की रात एक महिला से लूटपाट की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, महिला अपनी ब्यूटी पार्लर की दुकान बंद कर घर लौट रही थी, तभी नकाबपोश बदमाशों ने उसे निशाना बनाया।

महिला ने बताया कि घटना रात करीब 7 बजे की है, जब वह दुकान से निकलकर अपने घर की ओर पैदल जा रही थी। रास्ते में अंधेरा था, इसलिए वह मोबाइल का टॉर्च जलाकर चल रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाश तेजी से आए और झपट्टा मारकर उसका मोबाइल और पर्स छीन लिया। पर्स में करीब पाँच हजार रुपये थे।

घटना के बाद महिला ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

About Author