धूमधाम से मनाई गई अटल जी की 100वीं जयंती
जलालपुर। क्षेत्र के मकरा गांव में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न पं. अटल बिहारी वाजपेयी का 100वां जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बने मकरा-करदहां मार्ग पर कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकाली। यात्रा में अटल जी के सम्मान में लिखे नारे वाले प्लेकार्ड और झंडे लहराते हुए “अटल जी अमर रहें” के नारे लगाए गए। इस कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने भाग लिया।
चौपाल कार्यक्रम में अटल जी को दी श्रद्धांजलि
मकरा चौराहे पर आयोजित चौपाल में अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर जिला महामंत्री डॉ. अजय कुमार सिंह ने अटल जी के कार्यकाल और उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि अटल जी के नेतृत्व में भारत ने पहला परमाणु परीक्षण किया और कारगिल युद्ध में जीत हासिल की। अटल जी की दूरदर्शिता और नेतृत्व क्षमता ने भारत को वैश्विक मंच पर मजबूती प्रदान की।
कविताओं और कार्यकर्ताओं का सम्मान
कार्यक्रम के दौरान अटल जी की कविताओं का वाचन किया गया, जिन्हें सुनकर उपस्थित लोग भाव-विभोर हो गए। वहीं, अटल जी के समय से पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता और संचालन
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रणविजय सिंह ने की और संचालन मंडल महामंत्री कृष्णचंद्र चौबे ने किया। इस मौके पर वरिष्ठ कार्यकर्ता जटाशंकर सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अमोद सिंह, पंकज सिंह,रामचंद्र सेठ,प्रदीप चौहान,सुशील निषाद,मांधाता पांडेय,विपिन सिंह,उदयप्रताप सिंह,राजेश यादव,भैयालाल सरोज,सौरभ गुप्ता,ललित मोहन सिंह,कृष्ण सिंह,विनय शर्मा,योगेश द्विवेदी,राजकुमार बिंद ,संतोष चौहान,बनारसी सहित भारतीय जनता पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम अटल जी की विचारधारा, योगदान और उनकी स्मृतियों को सजीव रखने के उद्देश्य से आयोजित किया गया, जिसमें सभी वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।