January 24, 2026

देश की तरक्की मे सहकारिता का योगदान महत्वपूर्ण: मा0 सांसद राज्यसभा सीमा द्विवेदी

Share

देश की तरक्की मे सहकारिता का योगदान महत्वपूर्ण: मा0 सांसद राज्यसभा सीमा द्विवेदी

नवगठित बीपैक्स, डेयरी व मत्स्य सहकारी समितियो का हुआ शुभारंभ

जौनपुर जनपद मे बुधवार को नवगठित बीपैक्स,डेयरी तथा मत्स्य सहकारी समितियो का शुभारंभ कार्यक्रम कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह मे संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मा0 सांसद राज्यसभा श्रीमती सीमा द्विवेदी ने कहा कि नये बीपैक्स का गठन भविष्य के लिए शुभ संकेत है।स्वतंत्रता के बाद देश की तरक्की मे सहकारिता का योगदान महत्वपूर्ण रहा है। नई समितियो के गठन से सहकार से समृद्धि योजना को बल मिलेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलास हकारीबैंक जौनपुर के चेयरमैन तथा पूर्व विधायक कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह ने जौनपुर मे सहकारिता आंदोलन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला।उन्होने कहा कि सहकारिता ग्रामीण भारत की प्राणवायु है।सहकारिता के बगैर कृषि और ग्रामीण क्षेत्र की कल्पना भी नही की जा सकती।
कार्यक्रम मे प्रतिभागियो को नई दिल्ली मे केन्द्रीय सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के नेतृत्व मे दस हजार बीपैक्स के शुभारंभ के कार्यक्रम को भी सीधे प्रसारण के रूप मे दिखाया गया।
कार्यक्रम मे जनपद की नवगठित बीपैक्स, प्राथमिक दुग्ध समितियो और मत्स्य समितियो को मुख्य अतिथि मा0 सांसद राज्यसभा श्रीमती सीमा द्विवेदी और चेयरमैन अरविंद कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा निबंधन प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
विशिष्ट अतिथि सुधाकर उपाध्याय अध्यक्ष केन्द्रीय उपभोक्ता भंडार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सहकार से समृद्धि योजना अंतर्गत सहकारी समितिया जन ओषधि , सीएससी, दुग्ध कलेक्शन सेंटर, पेट्रोल पंप और गैस गोदाम का भी कार्य कर रही है जिससे समितियो की और उनसे जुड़े किसानो की आय मे कई गुना वृद्धि हुई है।
इसके पूर्व सहायक आयुक्त अमित कुमार पांडेय ने अंगवस्त्रम और स्मृतिचिन्ह देकर सांसद सीमा द्विवेदी और चेयरमैन जिलासहकारी बैंक का स्वागत किया।
एडीसीओ द्वय लालजी , सतीश मौर्य, विजय कुमार और प्रीति सिंह ने बुके व अंगवस्त्रम देकर अतिथियो का स्वागत किया।
बैठक का संचालन करते हुए एडीओ बक्शा ब्रह्मजीत सिंह ने शायरी से कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।
कार्यक्रम मे सहायक आयुक्त जौनपुर अमितकुमारपांडेय, सचिव जिलासहकारीबैंक वरूण यादव, सुधाकर उपाध्याय अध्यक्ष केन्द्रीय उपभोक्ता भंडार, धनंजय सिंह अध्यक्ष डीसीडीएफ जौनपुर, डायरेक्टर भूमिविकासबैंक डाक्टर अंजना श्रीवास्तव, कैलाश सिंह जिलाध्यक्ष सचिव यूनियन , बीपैक्स सचिव , जनप्रतिनिधिगण तथा क्षेत्रीय किसान उपस्थित रहे।

About Author