सुसाइड नोट में अतुल ने लिखा था, बेटा तुम एक ने एक दिन मुझे जरूर समझोगे

सुसाइड नोट में अतुल ने लिखा था, बेटा तुम एक ने एक दिन मुझे जरूर समझोगे
बेटे के जन्मदिन पर गिफ्ट लेकर कोर्ट पहुंचा था अतुल लेकिन बेटे को देखने को तरस गया
जौनपुर- हिमांशु श्रीवास्तव एडवोकेट
अतुल ने सुसाइड करने के पहले अपने सुसाइड नोट में अपने बेटे व्योम के लिए लिखा था कि बेटा एक ने एक दिन तुम मुझे जरूर समझोगे। यह लोग तुम्हारा भी बस इस्तेमाल ही कर रहे हैं।मुझे तुमसे मिलने तक नहीं दिया जाता। बस तुम्हारी एवज में मुझेसे पैसे ऐंठते रहते हैं।अतुल ने सुसाइड नोट में अपील किया कि उसके मरने के बाद बेटे व्योम की कस्टडी उसके माता-पिता को दे दी जाए। अतुल ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि जब वह अपने बेटे के जन्मदिन पर तारीख पर कोर्ट में गिफ्ट लेकर पहुंचा था तो उसे उसके बेटे से मिलने नहीं दिया गया।बच्चा जब एक साल का था ।तब से उसने उसे देखा था। 3 साल से उसके बच्चे को उससे मिलने नहीं दिया जा रहा था। वह अपने बेटे को देखने के लिए तरस रहा था।कोर्ट में भी मिलने की गुजारिश की थी।