साइबर सुरक्षा पर महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
साइबर सुरक्षा पर महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जौनपुर। स्थानीय सिंगरामऊ बाजार में स्थित राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में सोमवार 23 दिसम्बर को दैनिक जागरण और पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में साइबर सिक्योरिटी पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं को इंटरनेट प्रणाली द्वारा अपराधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और इनसे बचने के तरीके भी बताए गए। कार्यक्रम में पुलिस उप निरीक्षक डॉ० यजुवेन्द्र कुमार सिंह ने डिजिटल अरेस्ट एवं अन्य साइबर अपराधों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। मजबूत पासवर्ड बनाएं और इसे भी बार-बार चेंज करते रहे। किसी भी अजनबी के साथ अपनी निजी जानकारी बिल्कुल भी शेयर नहीं करें। इसी क्रम में आरक्षी रुचि सिंह ने महिला सुरक्षा से सम्बंधित हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया एवं साइबर सेल के अंकित श्रीवास्तव ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन डॉ० अंजनी कुमार मिश्र ने किया जबकि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरूण कुमार सिंह द्वारा सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में डॉ० अनुभा शुक्ला, डॉ० रवीन्द्र कुमार सिंह, डॉ० राहुल यादव, डॉ० राजेश सिंह, डॉ० सन्तोष कुमार सिंह, डॉ० कलीम अंसारी, डॉ० गिरीश मणि त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।