प्रसिद्ध देवी पहलवान का निधन
प्रसिद्ध देवी पहलवान का निधन
जफराबाद।क्षेत्र के सखोई गांव निवासी देवी प्रसाद पाठक पहलवान 80 वर्ष का शनिवार की रात हृदय गति रुकने से निधन हो गया।
80 के दशक के जाने-माने पहलवान देवी प्रसाद पाठक की क्षेत्र के माने जाने पहलवानों में गिनती हुआ करता थी। विगत कई दिनों से बीमारी के चलते स्वास्थ्य ठीक नहीं था। शनिवार की रात में हृदय गति रूक जाने से मौत हो गई ।अपने पीछे एक पुत्र को छोड़कर चले गए हैं ।सुबह सूचना पर क्षेत्र के पहलवान व ग्रामीण उनकेअंतिम दर्शन के लिए पहुंचे।उनका अंतिम संस्कार रामेश्वरम घाट राजेपुर पर किया गया।