गन्ना की चरखी चलाते जज सिंह अन्ना -किसानों को गन्ना बोने की सलाह दिया –

Share

गन्ना की चरखी चलाते जज सिंह अन्ना -किसानों को गन्ना बोने की सलाह दिया
सामाजिक कार्यकर्ता जज सिंह अन्ना ने किसानों को गन्ना बोने की सलाह दिया है और कहा कि गन्ना बोने से इसमें अच्छी फसल और अच्छी पैदावार होती है और किसानों के घर अच्छा मीठा के रूप में गुड़ वरदान साबित होगा और अच्छी बिक्री भी और आय भी अर्जित होगी अन्ना ने कहा भारत का हर किसान गन्ना बोए और हमारे देश में गन्ना बोने की प्रथा बहुत पुरानी थी और गन्ना निरोग बनता है । अब हर व्यक्ति आलसी हो गया है इसलिए गन्ना नहीं बोते हैं ।

About Author