व्योम की कस्टडी के लिए दादी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने तीन राज्यों को जारी किया नोटिस

Share

व्योम की कस्टडी के लिए दादी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने तीन राज्यों को जारी किया नोटिस

जौनपुर-हिमांशु श्रीवास्तव एडवोकेट
अतुल सुभाष सुसाइड केस में बिहार ,समस्तीपुर निवासी उसकी मां अंजु मोदी ने अधिवक्ता के माध्यम से अपने पोते व्योम की कस्टडी की सुप्रीम कोर्ट से मांग किया है।सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश,हरियाणा और कर्नाटक सरकार को हैबियस कॉरपस( बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका)पर नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।याचिका में लिखा है कि बच्चा कहां है,यह किसी को भी पता नहीं है।निकिता से पूछताछ कर बच्चे की कस्टडी उनको यानी दादा-दादी को सौंपी जाए। निकिता ने पुलिस को बताया है कि बेटा फरीदाबाद के बोर्डिंग स्कूल में पढ़ रहा है। उसकी कस्टडी सुशील सिंघानिया के पास है। वहीं सुशील बच्चे की कस्टडी या उसके बारे में कोई जानकारी होने से इंकार कर दिया है।निकिता, उसकी मां व भाई जेल में है। चूंकि मामले का संबंध उत्तर प्रदेश,हरियाणा और कर्नाटक तीनों राज्यों से है, इसलिए सुप्रीम कोर्ट से इसमें दखल देने की मांग की गई है।कोर्ट से आग्रह किया गया है कि बच्चे को बरामद कर कोर्ट के समक्ष लाया जाए। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने मामले की सुनवाई की और तीनों राज्यों को नोटिस जारी किया।अगली सुनवाई जनवरी में होगी। तीनों आरोपी जेल में हैं तो सवाल यह उठता है कि अतुल और निकिता के चार साल के बच्चे की देखरेख कौन करेगा। इस वक्त वह कहां है और किसके पास है।फिलहाल किसी को नहीं पता कि गिरफ्तारी से पहले निकिता ने अपने बेटे को कहां और किसके पास छोड़ा या छुपा रखा है।

About Author