December 23, 2024

बिजली चेकिंग के नाम पर गरीबों का उत्पीड़न!

Share

बिजली चेकिंग के नाम पर गरीबों का उत्पीड़न!

जौनपुर। बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग द्वारा इन दिनों व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इसी में जिसका ज्यादा बिल बकाया है उसका लाइट काट दी जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को पुरानी बाजार में बिजली चेकिंग अभियान के दौरान मो. मतीन निवासी पीएन 12 ए पुरानी बाजार की बिजली काट दी गई। जब उपभोक्ता ने कहा कि सर मेरा तो सिर्फ 1,155 रुपए बकाया है तो इस पर जेई ने कहा कि लाइनमैन ने गलती से काट दिया होगा, कुछ देर में जोड़वा देता हूं। यह कहकर जेई साहब चले गए लेकिन 24 घंटे बीतने के बाद भी लाइट नहीं जोड़ी गई। उपभोक्ता का आरोप है कि कर्मचारियों द्वारा बिजली जोड़ने के लिए 6 सौ रुपए की डिमांड की गई। वहीं मोहल्ले में चर्चा है कि बड़े बकाएदारों की विभाग खातिरदारी करता है और चेकिंग के नाम पर सिर्फ गरीबों का उत्पीड़न किया जाता है।

About Author