December 23, 2024

एकल परिवार शिक्षा की रोशनी का माध्यम है- उमेश सिंह

Share

एकल परिवार शिक्षा की रोशनी का माध्यम हैउमेश सिंह
एकल अभियान के अंतर्गत दस दिवसीय नवीन आचार्य अभ्यास वर्ग का समापन सरायख्वाजा पंचायत भवन जौनपुर में भारत माता व सरस्वती माता के चित्र सम्मुख एकल की अंचल समिति के व्दारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मुख्य वक्ता अंचल अध्यक्ष उमेश सिंह जी ने इस अवसर पर आचार्य बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि एकल परिवार और इसके कार्यकर्ता समाज की रीढ़ है ।
इस अवसर पर वर्गाधिकारी विरेन्द्र जी ,अंचल युवा प्रमुख राहुल जी ,संच करंजाकला सचिव मुरलीधर जी ,CSR प्रमुख संजीत जी ,अंचल अभियान प्रमुख उमेश प्रसाद ,अंचल प्रशिक्षण प्रमुख कामताप्रसाद जी संच प्रमुख सोतीलाल जी,मिठाईलाल, अंतिमा जी अर्चना जी,पार्वती जी ,आरती जी ,संतोष जी,मुखराम जी एवं सभी आचार्य बहनें मौजूद रही।

About Author