December 23, 2024

बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर मोहा सबका मन

Share

बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर मोहा सबका मन
जफराबाद।सिरकोनी ब्लॉक कबपीएमश्री प्राथमिक विद्यालय कादीपुर में गुरुवार को वार्षिकोत्सव एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने अपने अभिनय से लोगो का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जफराबाद हरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि हर बच्चा प्रतिभावान होता है जरूरत होती है तो बस उसे निखारने की। और इस विद्यालय को देखने से लगता है कि यहाँ के शिक्षकों ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है। इसके पूर्व उन्होंने सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। खंड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार सिंह ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते है । संचालन कर रहे श्री यशवंत सिंह की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसने सबको मंत्र मुग्ध कर दिया । प्रतियोगिता में विजयी सभी बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी को राज्य स्तर पर पुरस्कृत होने पर सभी लोगो ने उन्हें बधाई भी दी।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान कादीपुर अजय चौहान, प्रेम बहादुर यादव, अमर बहादुर यादव ,अबरार अहमद कुमार सिंह ,अजय कुमार यादव ,अरुणिमा सिंह, निधि सिंह , सहित बच्चों के अभिभावकगण उपस्थिति रहे। कार्यक्रम का संचालन यशवंत सिंह ने किया । कार्यक्रम में आये सभी लोगों का प्रधानाध्यापक संजय सिंह द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

About Author