December 22, 2024

चेयरमैन ने निर्माण कार्य को रोका।

Share

चेयरमैन ने निर्माण कार्य को रोका।
जफराबाद।नगर पंचायत कज़गांव के चैयरमैन फिरोज खान ने कस्बे में हो रहे सीसी रोड के निर्माण कार्य में अनियमितता पाए जाने पर रोक दिया।

जानकारी के अनुसार कस्बे के पानी टंकी के पास से जेठपूरा तक जाने वाली सड़क पर सी सी रोड का निर्माण कार्य हो रहा था , जिसको लेकर बीते दो दिनों से निर्माण कार्य में प्रयुक्त हो रहे मटेरियल इत्यादि की गुणवत्ता पर कस्बे वासियों ने शिकायत की थी।
जिसको संज्ञान में लेते हुए रविवार की सुबह अध्यक्ष फिरोज खान उक्त निर्माण कार्य के पास पहुंचकर निर्माण कार्य को करने से रोक दिया। इसके पूर्व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कचगॉंव आस्था त्रिपाठी द्वारा उक्त निर्माण कार्य करने वाली फर्म को गुणवत्ता में कमी पाए जाने से संबंधित नोटिस भी दे दिया था।
अध्यक्ष फिरोज खान ने बताया कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता ठीक रखने पर ही उक्त ठेकेदार को निर्माण कार्य हेतु आदेशित किया जाएगा ठीकेदार को चेतावनी दे दी गई है ताकि भविष्य में इस तरह किसी कोई भी शिकायत न आने पाये।

About Author