राष्ट्रीय कायस्थ महाकुम्भ समागम 8 दिसम्बर को लखनऊ में
राष्ट्रीय कायस्थ महाकुम्भ समागम 8 दिसम्बर को लखनऊ में। । ।।।।।।।।।।जौनपुर। के पी ट्रस्ट प्रयागराज (कायस्थ पाठशाल प्रयागराज) द्वारा 8 दिसम्बर रविवार को लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय कायस्थ महाकुम्भ समागम स्थान पर्वतीय महापरिषद मंच निकट खाटू श्याम मंदिर गोमती तट के किनारे होने वाले कायस्थ महाकुम्भ समागम में शामिल होने के लिए आज जौनपुर में राष्ट्रीय संगत पंगत जौनपुर के संरक्षक राकेश श्रीवास्तव प्रशासनिक अधिकारी के उर्दू बाजार आवास पर राष्ट्रीय संगत पंगत, कायस्थ महासभा, के पी ट्रस्ट प्रयागराज के सदस्यों, श्री चित्रगुप्त पूजन महासमिति जौनपुर, कायस्थ समाज जौनपुर , कायस्थ संगठनो की संयुक बैठक में लखनऊ चलने पर चर्चा हुई। कायस्थ महाकुम्भ समागम में मुख्य अतिथि के रूप में योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार विशिष्ट अतिथि आर के सिन्हा सांसद संस्थापक राष्ट्रीय संगत पंगत, मंत्री डॉ अरुण सक्सेना पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह,के पी ट्रस्ट प्रयागराज के अध्यक्ष डॉ सुशील सिन्हा , उपाध्यक्ष डॉ आनन्द प्रकाश जी साहित देशभर के कायस्थ संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, मंत्री , सांसद, विधायक, महान विभूतियों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। राष्ट्रीय संगत पंगत के संगठन मंत्री राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया एडवोकेट ने कहा कि यह समागम देश में एक मिशाल कायम करने जा रही हैं जौनपुर से भी सैकड़ों कायस्थ बंधु 8 दिसम्बर को सुबह 7 बजे सिटी स्टेशन से सटल ट्रेन, चार पहिया वाहन, बस से लखनऊ जाएंगे और लखनऊ एक होटल से राष्ट्रीय संगत पंगत जागरण रथयात्रा आर के सिन्हा बाबूजी सांसद के नेतृत्व में निकलेगी जो कार्यक्रम में जाएगी। जिला अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि कायस्थ समाज जौनपुर के लोग सुबह 7 बजे सिटी स्टेशन पहुंचकर साथ चले जो लोग भी चलना चाहते है अपना नाम नोट करवा दे। वरिष्ठ नेता गिरिजेश श्रीवास्तव चंद्रमोहन श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ समाज को एकजुटता दिखाने का समय आ गया है। के पी ट्रस्ट प्रयागराज के सदस्यों ने भी सभी से लखनऊ चलने की अपील किया। ने कहा कि भगवान चित्रगुप्त जी के सभी भक्तों से लखनऊ चलने का आग्रह किया है। जौनपुर टीम का नेतृत्व कल्याण समिति एवं कायस्थ महासभा जौनपुर के पूर्व अध्यक्ष दयाल सरन श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव साधु जी करेंगे। बैठक में अजय वर्मा अज्जू, संतोष श्रीवास्तव विनय श्रीवास्तव, डॉ संजय श्रीवास्तव गौरव श्रीवास्तव राजा अमर श्रीवास्तव राकेश श्रीवास्तव आर पी श्रीवास्तव संदीप श्रीवास्तव संतोष निगम दिनेश श्रीवास्तव, अनीस श्रीवास्तव अनिल श्रीवास्तव आदि चित्रांश बंधु मौजूद रहे।