December 23, 2024

उड़ाका दल संयोजकों की नियुक्ति में आरक्षण नियमों का घोर उल्लंघन

Share

उड़ाका दल संयोजकों की नियुक्ति में आरक्षण नियमों का घोर उल्लंघन

वरिष्ठ शिक्षकों ने जाते संतोष उठाए सवाल

राजभवन से कर सकते हैं गोपनीय शिकायत

जौनपुर।

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ,जौनपुर की 2024-25 की विषम सेमेस्टर परीक्षाओं में गठित उड़ाका दल के संयोजकों की नियुक्ति में आरक्षण के नियमों की अनदेखी की गई है।
बता दें कि 2013 में प्रोफेसर सुंदरलाल जब कुलपति थे तो उन्होंने विश्वविद्यालय में आरक्षण अधिनियम पारित कराया था। जिसके तहत विश्वविद्यालय में गठित होने वाले उड़ाका दल एवं अन्य विधायी समितियों में आरक्षण के नियमों का पालन करने का संकल्प व्यक्त किया था।किंतु वर्तमान समय में जब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास का संकल्प लेकर सुशासन की बात कर रहे हैं तो ऐसे समय में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के परीक्षा नियंत्रक द्वारा दिनांक 3 दिसंबर,2024 को जारी किए गए नियुक्त पत्र में उड़ाका दल के संयोजकों की नियुक्ति में संविधान एवं विधि सम्मत आरक्षण का पालन न किया जाना चिंता का विषय है। जौनपुर जनपद में चार टीमो मे डॉ योगेश कुमार शर्मा-राजा हरपाल सिंह पीजी कॉलेज सिंगरामऊ जौनपुर, डॉ नागेंद्र प्रताप मिश्रा- कुटीर पीजी कॉलेज चक्के जौनपुर, डॉ राजेंद्र सिंह -आरएसकेडी. पीजी कॉलेज जौनपुर एवं डॉ नीलेश कुमार सिंह-मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज जौनपुर को उड़ाका दल संयोजक नियुक्त किया गया है। ये सभी चारों उड़ाका दल संयोजक सामान्य वर्ग से बनाए गए हैं, जो की संविधान प्रदत्त अधिकारों का उल्लंघन है। इनकी नियुक्त में पिछड़े एवं अनुसूचित वर्ग के प्राध्यापकों को ना सम्मिलित किया जाना घोर चिंता का विषय है। कुछ वरिष्ठ शिक्षकों ने नाम न छापने की शर्त पर कहा की विश्वविद्यालय की समितियां में आरक्षण नियमों की अनदेखी उल्लंघन किया जा रहा है अगर इसी तरह चलता रहा तो इस मामले की शिकायत राजभवन से की जाएगी।

=======

उड़ाका दलो ने चार दर्जन से अधिक परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण

जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के चार दर्जन से अधिक परीक्षा केन्द्रों का उड़ाका दलो ने निरीक्षण किया। दोनो जिले मे दो टीम गुरुवार को नहीं चली। परीक्षा नियंत्रक ने उङाका दल को दिशा निर्देश दिया।

बता दें कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय की परीक्षाएं जौनपुर गाजीपुर के 380 परीक्षा केन्द्र पर 3 दिसंबर से शुरू हो गई है। परीक्षा नियंत्रक में उड़ाका दल का गठन कर दिया है। जिसमें जौनपुर गाजीपुर में जिलेवार चार-चार टीम चलेंगी और परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर विनोद कुमार सिंह ने निर्देश देते हुए कहा है कि आगमन प्रस्थान का समय संयोजक द्वारा केंद्राध्यक्ष के रजिस्टर या डायरी पर हस्ताक्षर के साथ दर्ज करें अगर परीक्षा केंद्र पर टीम की महिला सदस्य साथ में ना हो तो ऐसी स्थिति में कॉलेज की ही महिला सदस्य को लेकर परीक्षाओं का निरीक्षण करें। इसके अलावा परीक्षा समाप्ति के बाद कंट्रोल रूम को रिपोर्ट करें।

About Author