राजेपुर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा।
राजेपुर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा।
मृतका के पिता ने लगाया हत्या का का आरोप, पुलिस को दी तहरीर।
जफराबाद। थाना क्षेत्र के राजेपुर कचगांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मायके वाले जब ससुरालियों से अपनी बेटी की मौत का कारण जानना चाहा तो वे उग्र हो गए और मृतका के पिता एवं उनके साथ आये बड़े पिता जो रिटायर्ड सब इंसपेक्टर थे, पर लाठी डंडे से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गये और थाने पर पहुंच कर पुलिस को घटना से अवगत कराते हुए कार्रवाई हेतु तहरीर दिया।
उक्त गांव निवासी ओमप्रकाश के बेटे गौरव की शादी आठ वर्ष पूर्व गाजीपुर के खरौना गांव निवासी अनिल सिंह की बेटी शालिनी सिंह से हुई थी। पति गौरव रोजी रोजगार के चलते गोरखपुर रहता था और दो-चार दिन पूर्व ही राजेपुर अपने घर आया था। बताया जाता है कि बीतीरात शालिनी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके वालों को पुलिस के जरिये जब शालिनी की मौत की सूचना मिली तो मृतका के पिता अनिल सिंह व बड़े पिता सुरेश सिंह, रिटायर्ड सब इंसपेक्टर एवं अन्य लोग रविवार को दोपहर लगभग 12.00 बजे बेटी के ससुराल पहुंचे। बताया जाता है कि जब वे ससुरालियों से बेटी शालिनी की मौत का कारण जानना चाहा तो वे उग्र हो गए और उन पर लाठी डंडे से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे सुरेश सिंह लहुलुहान हो गये और अन्य को हल्की चोटें आई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव, हल्का प्रभारी धनुषधारी पाण्डेय ने जांच पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतका के एक बेटा आदित्य है, जिसकी उम्र 07 वर्ष है।