पचहत्तर हजार घूस लेते प्रदूषण बोर्ड अनुश्रवण सहायक गिरफ्तार

Share

पचहत्तर हजार घूस लेते प्रदूषण बोर्ड अनुश्रवण सहायक गिरफ्तार

वाशिंग पाउडर के कारखाने के प्रमाण पत्र के बदले में मांगे थे घुस

आरोपी रंजीत कुमार को बिजनेस टीम ने किया गिरफ्तार

जौनपुर / वाराणसी
प्रदूषण नियंत्रण कार्यालय भेलूपुर वाराणसी प्रदूषण बोर्ड अनुश्रवण सहायक 75 हजार घूस लेते रंगे हाथ बिजनेस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया । वाशिंग पाउडर कंपनी को प्रमाण पत्र देने के बदले में माग लिया था घुस। विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

बता दें कि की दीपक कुमार निवासी खखेररू तहसील खागा जनपद फतेहपुर वाराणसी मे स्थापित वाशिंग पाउडर कंपनी के लिए प्रदूषण प्रमाण पत्र बनवाने के लिए प्रदूषण बोर्ड के अनुश्रवण सहायक रंजीत कुमार से मिले । रंजीत कुमार ने प्रदूषण प्रमाण पत्र देने के बदले भारी भरकम घूस की मांग की । जिसकी एवज में पहली किस्त 75 हजार देने का सौदा तय हुआ। इस मामले की जानकारी दीपक कुमार ने बिजनेस टीम को दिया। बिजनेस टीम ने इस पर अपना जाल बिछाया और दीपक कुमार के द्वारा दिया गया 75 हजार रंगे हाथ प्रदूषण बोर्ड के अनुश्रवण सहायक रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी की टीम को यह मसफलता मिली।सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी पकड़ के रंजीत कुमार की काफी अरसे से घूस लेने की मामले सामने आ रहे थे। जिसमें बिजनेस टीम ने गिरफ्तार कर लिया ।

About Author