पढ़े महाविद्यालय, बढ़े महाविद्यालय” कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Share

“पढ़े महाविद्यालय, बढ़े महाविद्यालय” कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जौनपुर। स्थानीय राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय सिंगरामऊ में उ०प्र० सरकार एवं वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के निर्देश के अनुपालन के क्रम में दिनांक 28 नवम्बर को “पढ़े महाविद्यालय, बढ़े महाविद्यालय” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा अपने-अपने निर्धारित स्थान पर रहते हुए प्रातः 11:30 से 12:00 के बीच कोई भी एक पुस्तक पढ़ी गई। महाविद्यालय द्वारा गठित मॉनीटरिंग टीम के सदस्य, डॉ० बृजेश प्रताप सिंह, डॉ० अंजनी कुमार मिश्र, डॉ० योगेश कुमार एवं डॉ० सन्तोष कुमार सिंह द्वारा महाविद्यालय परिसर के विविध स्थान पर पुस्तक वाचन करने वालों की जियो टैग फोटोग्राफ एवं नियम अनुसार प्रतिवेदन तैयार किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के प्रमुख, वरिष्ठ प्राध्यापकों, आचार्यगण तथा महाविद्यालय के कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया गया।

About Author