छात्रों को दी गई रोजगार परक शिक्षा की जानकारी व किया गया जागरूक
छात्रों को दी गई रोजगार परक शिक्षा की जानकारी व किया गया जागरूक
जफराबाद।स्थानीय कस्बे में स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में शासन के निर्देश पर बुधवार को सेवायोजन विभाग की ओर से रोजगार के लिए कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सेवायोजन अधिकारी शशिकांत ने छात्राओं को कैसे रोजगार से जुड़े विषयों को बताया।जिस छात्र का जिस तरफ ज्यादा लगाव रहा उन्हें उसको कैसे हासिल किया जाय।यह बताया गया।छात्राओं को डॉक्टर,इंजीनियर,आई ए एस,पीसीएस,अध्यापक आदि बनने के लिए किस तरह से शिक्षा लेनी है वह बताया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि शिक्षित के लिए रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। ऐसे में विद्यार्थी अपने अंदर योग्यता एवं कौशल को विकसित करें। प्रधनाचार्य ने प्रतिमा यादव ने सभी के प्रति आभार जताया।
इस अवसर पर राजकीय पालीटेक्निक कालेज की प्रवक्ता रंजना सिंह,प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला,राजेश सिंह,आदि मौजूद रहे।संचालन रश्मि सिंह ने किया।