मदरसे में धूमधाम से मनाया गया संविधान दिवस

Share

मदरसे में धूमधाम से मनाया गया संविधान दिवस

मदरसा में धूमधाम से मनाई गई संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ

संविधान दिवस के अवसर पर मदरसा में किया गया कार्यक्रम का आयोजन

जौनपुर।मदरसा चश्मये हयात, रेहटी में संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया | इस अवसर पर उपस्थित छात्रों एवं अन्य लोगों को संविधान के बारे में बताते हुए मदरसा के शिक्षकगण ने बताया कि हमारे देश का संविधान 26 नवंबर 1949 ई० को बनकर तैयार हुआ था जिसे 2 महीने के बाद 26 जनवरी 1950 ई० को पूरे देश में लागू कर दिया गया । 26 जनवरी 1950 से आज की तिथि तक हमारा देश संविधान के अनुसार चल रहा है। संविधान की देन है कि देश के सभी नागरिकों को उनका अधिकार मिल रहा है, उन्हें सुरक्षा दी जा रही है। हमारे देश में सभी नागरिकों को संविधान के अनुसार जीवन व्यतीत करना चाहिए ताकि देश में अमन व शांति कायम रहे और देश की एकता बनी रहे । संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ० भीमराव अंबेडकर, डॉ० राजेंद्र प्रसाद, सरोजिनी नायडू आदि संविधान निर्माताओ के विषय में सविस्तार जानकारियां दी गयी | संविधान दिवस के विषय में बच्चों को बताने के बाद बालक एवं बालिकाओं के मध्य वाद-विवाद प्रतियोगिता कराया गया जिसमें बारी-बारी से उनसे प्रश्न पूछे गए जिसका बच्चों ने उत्साहपूर्वक उत्तर दिया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मदरसा के प्रधानाचार्य गुफरान सज्जाद ने छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित लोगों को संविधान के विषय में और अधिक जानकारी प्राप्त करने एवं संविधान के अनुसार कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया और बताया कि देश को विकास के मार्ग पर आगे ले जाने के लिए संविधान को आत्मसात करना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि बिना संविधान के किसी भी विकसित राष्ट्र की कल्पना नहीं की जा सकती।कार्यक्रम के अंत में बच्चों एवं उपस्थित लोगों में मिष्ठान वितरण करके कार्यक्रम का समापन किया गया । मौके पर कलीमूल्लाह जलालुद्दीन मुबारक शाहिद मोहम्मद जावेद अफजल दिलशाद हयातुल्लाह अबरार शौकत निसात तौफीक आदि मौजूद रहे |

About Author